*सुरास गोलीकांड को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले ग्रामवासी और रावड़ा राजपूत समाज के लोग*
*जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने दिलाया न्याय का भरोसा, कहा – मामले पर है सरकार की पूरी नजर*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 5 फरवरी । जिले की मांडल विधानसभा अंतर्गत सुरास गांव में दो दिन पूर्व भाजपा कार्यकर्ता राजू दरोगा पर हुई फायरिंग के मामले को लेकर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी, रावडा राजपूत समाज के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष मेवाड़ा से मिले और मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई और गिरफ्तारी की मांग की।
जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने सभी की बात को गंभीरता से सुनते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के साथ ही जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गोलीकांड की घटना की जानकारी मिलते ही माननीय मुख्यमंत्री जी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत करा दिया था। और मुख्यमंत्री जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी पुलिस प्रशासन को दे दिए। सरकार इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से भी बात की और मामले की ताजा स्थिति की जानकारी लेते हुए त्वरित कारवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि राजू दरोगा भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता है और भारतीय जनता पार्टी उनके और परिवार के साथ खड़ी है।