*आम जानता कि शिकायतों के समाधान हेतु प्रतिदिन की जाएगी जनसुनवाई*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 06 फ़रवरी | आम-जनता की परिवेदनाओं की सुनवाई् हेतु जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के मध्य जनसुनवाई की जाएगी। जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा के निर्देशानुसार उक्त जनसुनवाई अतिरिक्त जिला कलक्टर, शाहपुरा अथवा प्रषासनिक अधिकारी के द्वारा की जाएगी।
ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा के निर्देशानुसार समस्त अधिकारिगण जनसुनवाई हेतु प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करना सुनिष्चित करेंगे तथा उक्त आदेश की अनुपालन हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने विभाग के ब्लॉक लेवल आधिकारियो को पाबंद करेंगे।
विलंब की दशा में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करके अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।