*ज़िले के उपखण्ड अधिकारियो को रिक्त खंड विकास अधिकारियो का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के संबंध में ज़िला कलेक्टर ने किए आदेश जारी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 06 फ़रवरी | जयपुर शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेश की पालना में खण्ड विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा, बनेडा, जहाजपुर एवं कोटड़ी के रिक्त पद का कार्यभार उपखंड अधिकारियों को अपने पद के कार्य के साथ-साथ अग्रिम आदेश/नियमित अधिकारी की नियुक्ति तक सम्पादित किए जाने के आदेश ज़िला कलेक्टर टिकम चन्द बोहरा द्वारा प्रदान किए गए हैं।
उक्त आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी फुलियाकला राजकेश मीना को खंड विकास अधिकारी , पंचायत समिति शाहपुरा का अतिरिक्त कार्यभार ,
उपखण्ड अधिकारी बनेडा दीपांशु सांगवान को खंड विकास अधिकारी , पंचायत समिति बनेडा का अतिरिक्त कार्यभार ,
उपखण्ड अधिकारी जहाजपुर दामोदर सिंह को खंड विकास अधिकारी , पंचायत समिति जहाजपुर का अतिरिक्त कार्यभार एवं उपखण्ड अधिकारी कोटड़ी मोहकम सिंह सिनसिनवार को खंड विकास अधिकारी , पंचायत समिति कोटड़ी का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है |