MR यूनियन के क्रिकेट मैच का हुआ आगाज
✍️ *मोनू सुरेश छीपा ।द वॉयस ऑफ राजस्थान
राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन भीलवाड़ा यूनिट की क्रिकेट लीग 2024 का सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्रीमती मधुबाला महाजन ने लीग का उद्घाटन किया । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 7 टीमो ने हिस्सा लिया ।
राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के जिला सचिव रामेश्वर लाल जाट ने बताया कि इस सौहार्दपूर्ण प्रतियोगिता के पहले दिन धरम राज चौधरी व दीपक खटीक, भूपेंद्र सिंह मेन ऑफ द मैच रहे तथा अंपायरिंग योगेश जी शर्मा, प्रकाश सोमानी, अरविंद रायका, अंकित पगारिया , पीयूष चौधरी, वैभव गोधा ने की ।
इस प्रतियोगिता में खेल कमेटी के सदस्य रूपेश साहू, कपिल वर्मा, महावीर पांडे, भारत सेन, अनुराग चतुर्वेदी के अलावा 100 से ज्यादा अन्य साथियों ने भाग लिया