*जयपुर: राजस्थान पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार, प्रत्येक जिले में गठित होगी एंटी रोमियो स्क्वाड*
*08 फरवरी गुरुवार 2024*
*जयपुर:* अब भजनलाल सरकार राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी. साथ ही प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड गठित होगी. इसकी घोषणा प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को सदन में अंतरिम बजट पेश करने के दौरान की.
भरतपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजस्थान पुलिस के आधुनिकरण पर जोर दिया. साथ ही 200 करोड़ खर्च करने की घोषणा की. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान सिर्फ मर्दों का प्रदेश नहीं है, इसलिए यहां पर बालिका और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड गठित की जाएंगी.
*पुलिस के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 200 करोड़:* वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा कि वर्ष 2020 से प्रदेश में अपराध, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, एससी एसटी वर्ग के खिलाफ अपराध के मामलों में वृद्धि देखी गई. ऐसे में राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण करना बेहद जरूरी है. राजस्थान पुलिस के मॉर्डनाइजेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए उन्होंने 200 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की.