वार्षिक उत्सव ईरांस स्कूलो में मनाया , वार्षिक उत्सव में छात्र- छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां ।
रायला क्षेत्र के ईरांस विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। ईरांस के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम देने वाले, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्थाप्रधान शर्मा ने गत वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं कक्षा 10 – 12 मे उन्हें 11 सौ रुपए और अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को डोकोमेट फाइल पुरस्कार दिया गया ।
इस मौके पर संस्थाप्रधान राम प्रसाद शर्मा ,भँवर गिरी , सहकारी समिति व्यवस्थापक महेंद्र जाट ,बाबू लाल जाट , मदन गिरी , मुकेश जाट , मदन लाल आमेटा , चन्दभान चौधरी सहित अतिथियो छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।