बसंत पंचमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।
नामदेव समाज ने विट्ठल भगवान की शोभायात्रा निकाली।
रायला कस्बे में बसंत पंचमी महोत्सव छिपा दर्जी समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ बनाया गया। बुधवार दोपहर 2 बजे नामदेव जी विट्ठल महाराज की शोभा यात्रा दर्जी समाज व छीपा समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। रथ में नामदेव महाराज कि तस्वीर, विट्ठल भगवान की दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई नामदेव छीपा -समाज व दर्जी समाज के बैंड बाजे में ढोल नगाड़ा के साथ नाचते कुदते गीत गाते विट्ठल भगवान की जय जयकार करते हुए महिला पुरुष बच्चे नाचने का आनन्द उठाते शोभायात्रा यात्रा में गुलाब और चमेली के फूल भगवान को होली खिलाते हुए रायला सदर बाजार में छीपा समाज ,दर्जी व समाज के वरिष्ठ सोहन लाल देशमिया, रामनिवास सर्वा, लादूराम धनोपिया , चांदमल टेलर, बुजुर्गों को समाज द्वारा साफा पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया। शोभायात्रा मुख्य मुख्य मार्गो से गुजरी बस स्टैंड आईसीसी बंशीधर मंदिर, गढ़ का चौक, सब्जी मंडी, सदर बाजार, बद्रीनारायण चौक, मोची मोहल्ला लांबिया गेट चारभुजा मंदिर कुंडिया गेट, कुम्हार का मोहल्ला होकर दर्जी समाज व छिपा समाज में नोहरे पहुंची । आरती कर प्रसाद वितरण किया। सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।