महावीर इन्टरनेशनल के सरंक्षक काठेड ने वैवाहिक वर्षगांठ पर सेवा कार्य किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महावीर इन्टरनेशनल शाखा के सरंक्षक फतेहलाल काठेड ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर किए सेवा कार्य। काठेड ने सेवा कार्य के तहत श्री माधव को उपचार केंद्र में 40 गौ वंश को हरा चारा, गुड़,जलेबी एवं 101 बेसहारा व्यक्तियों को भोजन खिलाकर महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने संरक्षक फतेह लाल काठेड़ एवं मंजू देवी की वैवाहिक वर्षगांठ मनाई। महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक काठेड ने बताया कि गाय की सेवा माँ की सेवा के समान ही है किसी छोटे शिशु की मां की मृत्यु हो जाती है तो वह केवल गाय के दूध सेवन से ही जीवन जी पाता है। महावीर इंटरनेशनल प्रवक्ता सत्येंद्र गर्ग ने कहा कि गोवंश की सेवा को सबसे बड़ा पुण्य एवं गाय का दूध अमृत के समान होता है। देवता भी गौ माँ कामधेनु की सेवा करते हैं। महावीर इंटरनेशनल के सह मंत्री नवरतमल चपलोत ने गाय के मल, मूत्र को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि गोवंश से यदि दूध की प्राप्ति नहीं होती है तो उसको खुले में नहीं छोड़ना चाहिए। माधव को उपचार केंद्र के व्यवस्थापक मुकेश शर्मा ने सभी को गौ सेवा से जुड़ने का आग्रह किया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों के साथ सत्यनारायण प्रजापति, मोहनी बाई, शांतनु शर्मा के साथ गौ उपचार केंद्र के सदस्य मौजूद थे।