प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक प्रदर्शनी का आयोजन पुराना जोरावरपुरा रोड कॉलोनी में किया गया। ब्रह्माकुमारी सोनिका दीदी के द्वारा बताया गया कि आप आत्मा है मन, बुद्धि,संस्कार सभी आत्मा से जुड़ा हुआ। शरीर में आत्मा एक सॉफ्टवेयर है जिस प्रकार सॉफ्टवेयर को बाहर निकलने पर कार्य करना बंद कर देते है।जैसे ही वह शरीर से आत्मा बाहर निकली जाती है
दिनेश भाई के द्वारा चित्र प्रदर्शनी समझाई गई इसमें स्वयं का सत्य परिचय और परमपिता परमात्मा शिव का सत्य परिचय और अपने सत्य घर का परिचय बताया गया अपने संस्कार कैसे शुद्ध बनाए जाएं परमात्मा से अपना संबंध कैसे जोड़े इसकी विधि भी सिखाई गई। महाशिवरात्रि के पर्व पर धतूरा जिस प्रकार कड़वा होता है इस प्रकार हमारे कड़वी विचारों को हम बाबा शिव के अर्पण करें, दिलीप भाई मंजू बहन और मीरा बहन भी सेवा में उपस्थित थे। इस दौरान कॉलोनीवासी बनवारी लाल,राजू गोस्वामी, सुरेश मेवाड़ा, ताराचंद मेवाड़ा, भँवरलाल सामरिया, किस्मत मेवाड़ा, टीना मेवाड़ा, रेखा मेवाड़ा, रेखा सामरिया आदि मौजूद थे।