स्थानीय क्षेत्र में भाविप की प्रेरणा से हुआ पहला देहदान।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र का पहला देहदान भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा की प्रेरणा से सम्पादित हुआ। भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक नेता एवं संघ स्वयंसेवक स्वर्गीय ओमनारायण वैष्णव के आकस्मिक निधन पर देहदान मेडीकल कोलेज भीलवाड़ा में परिजन बहन श्यामा वैष्णव व सिम्पल वैष्णव,बालमुकुंद वैष्णव कटार के द्वारा डॉक्टर पूजा गगंराडे़ हैंड आफ अनोटमी को सुपूर्द की गई । हैंड आफ पैथोलोजी डॉक्टर अरुणा पंचारिया का सहयोग प्राप्त हुआ । इस दौरान भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, वरिष्ठ सदस्य किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत्त व्यास , प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य, प्रांतीय रक्तदान व देहदान प्रभारी देवराज सुल्तानिया व प्रांतीय प्रभारी महावीर सोनी व योगश पारीक मौजूद थे ।इससे पूर्व भारत विकास परिषद प्रभारी गुलशन हेमनानी वरिष्ठ सदस्य मनोज तोषनीवाल सचिव दिनेश छतवानी हनुमान प्रसाद सोमानी रमेश सोनी महादेव मूंदड़ा आदि सहित अरुण शर्मा कन्हैयालाल वैष्णव इंदर चंद चपलोत कमल शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित कालिया पार्षद रामदेव खारोल द्वारा स्वर्गीय वैष्णव को पुष्पांजलि देकर परिजनों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया और इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।