*ज़िला कलेक्टर ने किया ज़िले के विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण*
*राजकीय चिकित्सालय, अन्नपूर्णा रसोई, छात्रावास, विद्यालय, व नरेगा का किया निरीक्षण*
*छात्रों से संवाद कर व्यवस्थाओ के बारे में जाना*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा – जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने
के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने ज़िले के राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने मरिजों से बात की और वार्ड में भर्ती रोगियों से डाॅक्टर्स और नंसिंग स्टाफ द्वारा किये जा रहे उपचार के बारे में पूछा गया । चिकित्सालय परिसर की साफ.सफाई को दुरस्त करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में ब्लड बैंक व ICU के लिए राज्य सरकार को लिखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय के आदेशानुसार ज़िले में सरकारी कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण का दौर जारी है तथा किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के अनुपस्थित रहने अथवा राजकार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रशासन द्वारा सख़्त कार्रवाई की जाएगी ।
इसी तरह जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निंबाहेडा, शाहपुरा का भी निरक्षण किया गया।
विद्यालय के छात्रों से संवाद किया गया और मिडडेमिल के भोजन की गुणवत्ता जांची गई।
*इसी दौरान कलक्टर ने शहर में चल रही नरेगा व छात्रावास का भी निरीक्षण किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनेछन कलां स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। बच्चों से वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा पोषाहार समेत अन्य जानकारी भी ली। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी सरकार द्वारा छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर शैक्षणिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने हॉस्टल में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं, पाठ्य सामग्री, रसोईघर में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।