सरेरी में श्री श्याम फागोत्सव में खाटू से ध्वज दण्ड लगाया गया ।
रायला के सरेरी द्वारा श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम फागोत्सव मंगलवार 27 फरवरी को तत्कालेश्वर महादेव ग्राउंड में आयोजित होगा ।
जिसमे भव्य दरबार , आलौकिक श्रगार , दिव्य जोत , छप्पन भोग , इत्र पुष्प वर्षा सहित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा ।
वही शुक्रवार को रंग रँगीले फाल्गुन माह की बेला में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर खाटू श्याम से ध्वज दंड लाकर सरेरी में पूजा अर्चना के साथ लगाया गया ।