भाविप शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत पूर्णिमा पर चिकित्सालय में फल वितरित किये।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प अंतर्गत माघ पूर्णिमा पर फल वितरण रेफरल चिकित्सालय में किया गया।
भारत विकास परिषद के प्रवक्ता किशोर राजपाल ने बताया कि चिकित्साधिकारी डाॅ. डी डी गुप्ता के सानिध्य और परिषद द्वारा भर्ती मरीजों एवं प्रसूताओं को फल और बिस्कुट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । फल व्यवस्था प्रभारी मुन्नी देवी जागेटिया के जन्म दिवस उपलक्ष में जागेटिया परिवार की ओर से की गई।इस दौरान परिषद शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,सेवा प्रमुख संपत व्यास,वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा,सत्यनारायण जागेटिया,मीनाक्षी भाटिया, लीला देवी गग्गड़ और संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा आदि मौजूद थे।