जिला कलक्टर का बछखेड़ा(शाहपुरा) दौरा
मनरेगा कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा 28 फरवरी। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को शाहपुरा उपखंड के ग्राम बछखेड़ा क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी, शाहपुरा, सहायक विकास अधिकारी, शाहपुरा सहित पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने वहां कार्यरत महिला मेट से श्रमिकों के भुगतान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्य स्थल पर पेयजल एवं फर्स्ट एड किट के बारे में जानकारी ली। नरेगा श्रमिको की संख्या कम मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराज़गी व्यक्त की तथा संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने श्रमिकों के कार्य एवं भुगतान के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने महिला मेट से कहा कि कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। साथ ही मस्टरोल, श्रमिकों की हाजिरी तथा उनके अनुरूप उपस्थिति की भी जांच की।
*इसी दौरान जिला कलेक्टर ने शाहपुरा उपखंड में चल रहे राजीविक के तहत् कार्यों में-*
1 बचखेड़ा गांव में सीमा जाट द्वारा पतल दोने को बनाने का व्यवसाय राजीविका के माध्यम से किया जा रहा है इनको का राजीविका के द्वारा 200000 रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इससे उन्हें 30000 पर प्रतिमाह की आमदनी हो रही है
2. वही बचखेड़ा गांव में गायत्री वैष्णव द्वारा फैंसी स्टोर से अपना जीवन यापन किया जा रहा है इनको राजीविका के द्वारा डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि ऋन के रूप में दी गई है। और वह 10000 से 15000 पर प्रतिमा अपनी आय अर्जित कर रही है।
3. वही उसी गांव में गोमती देवी, गीत देवी दोनों मसाला पैकिंग व्यवसाय करके 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमा कमा रही है. इन्हें भी राजीविका के द्वारा डेढ़ लाख रुपए का ऋन राशि उपलब्धि करवाई गई है।
इसी दौरान देवपुरी (लसाडिया) निवासी श्रीमती अंजना मंत्री अपने समूह के सदस्यों के साथ मिलकर फतल दोना बनाने का व्यवसाय करके 25 से 30000 पर प्रतिमा आमदनी प्राप्त करें।
इस दौरान उपखंड अधिकारी, श्री राजकेश मीणा, जिला प्रबंधक राजीविका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—000—