लोक अदालत हेतु विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवम् गुलाबपुरा तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरिता मीणा के निर्देशानुसार आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय रोडवेज बस स्टैण्ड व टैक्सी स्टैंड , पालिका परिसर में आयोजित शिविर में आगामी लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी, पीएलवी किशोर राजपाल एवम् राजेन्द्र जोशी उपस्थित रहे। डोर टू डोर जानकारी के क्रम में निरंतर शिविर आयोजित कर लोक अदालत की जानकारी प्रदान की जा रही है। स्थानीय नगरपालिका मनरेगा कार्य स्थल और हैप्पी आवर्स स्कूल में भी शिविरो का आयोजन किया गया।नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती नीलू गुर्जर, संस्था प्रधान दिनेश छतवानी ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।