*श्री रामजन्मभूमि आन्दोलन में राम नाम की अलख जगाने वाले,*
*संगीतकार रविंद्र जैन की पुण्य तिथि पर सत्संग द्वारा श्रद्धांजली दी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा:~ दूरदर्शन पर रामायण धारावाहिक में अपने शब्दो और संगीत से कर्णप्रिय स्तुति देने वाले विश्वविख्यात संगीतकार रविंद्र जैन को भीलवाड़ा की सभी सुंदरकांड समितियो ने हठीले हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन पर सुंदरकांड पाठ द्वारा श्रद्धांजली दी, यह जानकारी श्री हठीले हनुमान मंदिर के पूजारी बालकिशन शर्मा ने दी!
विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत सामाजिक समरसता अभियान प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने इस अवसर पर बताया श्री रामजन्मभूमि मंदिर आन्दोलन के समय घर घर श्री रामशिला पूजन कार्यक्रम में जनजागरण करने वाले सभी गीतों को विश्व विख्यात संगीतकार, नेत्रहीन रविंद्र जैन ने अपनी वाणी से गायन किया, यह सब उन्होंने निशुल्क ही रामलल्ला के लिए कार्य किया, उस समय “सवा रुपया दे मैया, रामशिला के नाम का, राम के घर में लग जायेगा, पत्थर तेरे नाम का,” सहित कई कर्णप्रिय गीत गाए!
भीलवाड़ा की सभी सुंदरकांड समितियो के प्रभारी भगवती लाल माहेश्वरी ने श्री हठीले हनुमान मंदिर पर श्रद्धांजली सत्संग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश खेमादा ने संगीतकार रविंद्र जैन द्वारा रचित “हिंदी सुंदरकांड पाठ” का संगीतमय पाठ किया, छंद, चौपाई, दोहे में उनका साथ गीतकार नारायण ने दिया, संगीतकार केलाश लाछुड़ा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी, इस अवसर पर समाजसेवी रामचंद्र मूंदड़ा,
महेश शर्मा, राम वैष्णव, रमन राठी, श्री संगीत संस्थान के जगदीश जागा, दिनेश काबरा, पारस, चंद्रप्रकाश, पप्पू , सूरज सेन, पुजारी बालकिशन शर्मा, विजय, मनीष शर्मा, विनोद जैन, श्रीमति सारिका जैन, दिनेश मंत्री, भगवती लाल माहेश्वरी सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुआत जगदीश जागा और श्री हठीले हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक बाल किशन शर्मा ने श्रीराम दरबार और रविंद्र जैन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया, स्वर्गीय रविंद्र जैन के गाए गए गीतों और भजनों की प्रस्तुती कई रामभक्तो ने की, भजनों के बाद श्री हनुमान जी की महाआरती के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ!