एक वर्ष तक लगातार होगी भव्य गौ कथा: संत गोपालानंद सरस्वती
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राष्ट्रीय क्रांतिकारी गौ भक्त संत श्री गोपालानंद सरस्वती जी के मुखारबिंद से श्री कामधेनु गौ अभ्यारण्य सालरिया मध्यप्रदेश में भव्य गौ कृपा कथा का प्रतिदिन एक वर्ष 365 दिनो तक लगातार वाचन किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल व धेनु टीवी पर किया जाएगा आज गोपालानंद सरस्वती जी द्वारा उत्तरकाशी से सालरिया मध्यप्रदेश की और प्रस्थान करते वक्त संत श्री कुछ समय के लिए गंगापुर सहाड़ा चौराया बावड़ी बालाजी रुके । महाराज श्री ने आज गंगापुर के गौ भक्तो को 8अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक होने वाली कथा का निमंत्रण प्रदान किया इस अवसर पर गौ कथा वाचक सत्य गोपाल महाराज, रतन लाल खटीक, अंबालाल कुमावत,राजकुमार सुथार, रूपेश माली,हीरा लाल तेली, मनोहर लाल तेली, नंद किशोर तेली के साथ और भी कई भक्तजन उपस्थित थे।