शाहपुरा जिले के पुलिस थाना बनेडा क्षेत्र मे दिन दहाडे अपहरण का मात्र 04 घण्टें मे किया खुलासा ।
शाहपुरा जिले के पुलिस थाना बनेडा क्षेत्र मे दिन दहाडे अपहरण का मात्र 04 घण्टें मे किया खुलासा ।
अपहरणकर्ताओ के चंगुल से अपहर्त को कराया आजाद ।
> तीनो अपहरणकर्ताओ को किया डिटेन ।
घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को किया जब्त ।
शाहपुरा। 14मार्च.2024 को दिन दहाडे बनेड़ा थाना क्षेत्र में मदन दास वैष्णव को जबरन स्कॉर्पियों गाड़ी में डालकर अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया । अपहरण की संगीन घटना को लेकर राजेश कुमार कांवत I.P.S. पुलिस अधीक्षक शाहपुरा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये जिला शाहपुरा की साईबर सैल टीम प्रभारी मुकेश कुमार हैड कानि0 132 तथा डीएसटी टीम प्रभारी गोपाल लाल हैड कानि० 844 मय टीम तथा थानाधिकारी बनेडा हीरालाल उ०नि. की गठित टीम गठित कर शीघ्र ही मामले का खुलासा करने हेतू निर्देशित किया गया।
चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना बनेडा हीरालाल उ०नि० मय गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त स्कॉर्पियों गाड़ी का पिछा करते हुये गांव कंवरपुरा थाना घाड़ जिला टोंक में आरोपीयान सीताराम वैष्णव, दिलराज वैष्णव व गोपाल लाल वैष्णव के कब्जे से अपहृत मदनलाल वैष्णव को मात्र 4 घंटों में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया जाकर उक्त आरोपीयान को डिटेन कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो RJ08 UA 2104 को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गठित विशेष टीमः-
1. हीरालाल उ.नि. थानाधिकारी थाना बनेडा जिला शाहपुरा
2. चेतनलाल हैड कानि0 903 थाना बनेडा जिला शाहपुरा
3. गोपाल लाल हैड कानि0 844 डीएसटी जिला शाहपुरा 4. श्री मुकेश कुमार मीणा हैड कानि0 132 साइबर प्रभारी जिला शाहपुरा
5. गोरीलाल कानि0 2237 डीएसटी जिला शाहपुरा
6. अर्जुन कानि0 99 डीएसटी जिला शाहपुरा
7. प्रमोद कुमार कानि0 1464 थाना बनेड़ा
8. रमेश चन्द्र कानि0 237 थाना बनेडा जिला शाहपुरा
9. राम अवतार 510 पुलिस थाना बनेडा जिला शाहपुरा को टीम में शामिल किया।
इनको गिरफ्तार किया –
1. सीताराम पुत्र गोकुल दास वैष्णव उम्र 39 साल निवासी कंवरपुरा थाना घाड जिला टोंक।
2. दिलराज पुत्र गोकुल दास वैष्णव उम्र 30 साल निवासी कंवरपुरा थाना घाड जिला टोंक ।
3. गोपाल वैष्णव पुत्र जगदीश प्रसाद वैष्णव उम्र 48 साल निवासी सरोली थाना घाड जिला टोंक को गिरफ्तार किया।