भाजपा सुवाणा मंडल की कार्यकारिणी घोषित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा एवं मांडल विधानसभा के विधायक उदय लाल भडाणा की सहमति से सुवाणा मंडल अध्यक्ष भंवर लाल जाट ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए हरि सिंह,श्रीमती कंकु गुर्जर,कन्हैया लाल बलाई,श्रीमती मोनिका कीर,पप्पू सिंह सिसोदिया,गिरधारी लाल माली को उपाध्यक्ष,महावीर गुर्जर,सांवर मल रेगर,सत्यनारायण शर्मा को महामंत्री,रामप्रसाद गाडरी,देवराज सिंह,बद्रीलाल कीर,सीमा भील,रामसिंह,श्रीमती संपति सुथार को मंत्री व नारायण गाडरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओ ने विधायक भडाणा का आभार व्यक्त किया है।