श्यामपुरा के माहेश्वरी महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव
महुआ खैराड़ क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में मंगलवार को माहेश्वरी सदन में महेश्वरी मंडल अध्यक्ष कृष्णा जाजू के नेतृत्व में फागोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्यामपुरा गांव के माहेश्वरी समाज की सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर फाग गीत गाते हुए ।अबीर, गुलाल लगाकर फूलों से ठाकुर जी के संग होली खेल धूमधाम से जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने फाग उत्सव को लेकर होली के गीतों पर नृत्य किया और गरबा खेला गया। तत्पश्चात महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल, अबीर लगाकर होली खिलाते हुए मुंह मीठा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के दौरान माहेश्वरी समाज की सभी महिलाएं मौजूद रही।