गंगापुर में बावन भैरवनाथ के यहां महिलाओ ने फाग उत्सव मनाया
(महिलाओं ने खेली फूलों की होली)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगर में महिला मण्डल द्वारा बावन भैरव मंदिर प्रांगण में बुधवार को फागोत्सव मनाया गया । जिसमें महिलाओं द्वारा एक दिन वो भोला भंडारी बनकर ब्रिज की नारी गोकुल में आ गए…., रंग मत डाले रे सांवरिया….,आज बिरज में होली रे…एक से बढ़कर एक भजनों पर नाचते झूमते महिलाओ ने भगवान कृष्ण, राधे के साथ धुमधाम से गुलाल व फूलों से होली खेलते हुए फाग उत्सव मनाया। मातृ शक्ति संयोजक मोनिका विजय गहलोत द्वारा फाग महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवतियों ने भारतीय संस्कृति के अनुसार फागोत्सव का आनन्द लिया । इस दौरान जतन सोमानी,पार्षद नीतू तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दया सैनी, मोनिका गहलोत, वंदना बाल्दी, सोमानी,किरण शर्मा,लीला सुखवाल, कृष्णा शगुन सैनी,राधा आराध्या सैनी, शांता तिवारी, पूजा भदादा ,रितिका भदादा , रेखा माली , मोनिका माली सहित बड़ी संख्या में महिलाये मौजूद थी।