डेयरी चेयरमैन चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर किया भव्य स्वागत अभिनन्दन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) डेयरी चेयरमैन रामचन्द्र चौधरी का बिजयनगर में किया गया भव्य स्वागत अभिनंदन। पटना इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड द्वारा अजमेर सरस डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी को डेयरी क्षेत्र का सबसे बड़ा नेशनल अवार्ड पटना समारोह में दिया गया। मंगलवार को बिजयनगर पहुंचने पर शहरवासियों व ग्रामीणों ने 27 मील चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। अजमेर डेयरी चेयरमेन रामचंद्र चौधरी बिजयनगर पहुंचने पर डीजे के साथ नाचते गाते हुये ग्रामीण ओर क्षेत्र के पंच सरपंच साथ 27 मील से भव्य जुलूस रवाना हुआ जो पीपली चौराहे से चार बत्ती , बापू बाजार , रेल्वे स्टेशन,फाटक शिव मंदिर से बाला जी मंदिर होते हुए कृषि चौराहे से जाट छात्रावास में कार्यक्रम स्थल पंहुचा जहां भारी संख्या में दुग्ध उत्पादक मोजूद रहें। विदित है कि यह अवार्ड स्वेत क्रांति के जनक रामचंद्र चौधरी को मिलने के बाद डेयरी क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई ओर उनके जीवन भर अजमेर डेयरी में सेवाओं का नतीजा ग्रामीण बता रहे। डेयरी चेयरमेन चौधरी ने 1990 से डेयरी क्षेत्र में 35 वर्षों से लगातार अजमेर डेयरी चैयरमेन पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर सेवाएं दे रहे हैं।
अजमेर डेयरी में 350 करोड रुपए के नया प्लांट लगाकर नये आयाम स्थापित किए हैं जो उनके प्रयासों भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, किसानों लोग, दुध उत्पादक, डेयरी समिति के सदस्य सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
डेयरी चेयरमैन चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर किया भव्य स्वागत अभिनन्दन।

Leave a comment
Leave a comment