सोनियाणा के रामा खेड़ा में आग से कार व घास जलकर राख। गंगापुर –
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सोनियाणा ग्राम पंचायत के रामा खेड़ा गांव स्थित नोहरे में बुधवार रात भीषण आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। आग से नोहरे मे रखी घास व कार जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार रामा खेड़ा गांव स्थित नारायण लाल ओड़ के नोहरे में बुधवार रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई,जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। नोहरे से धुआं उठता देख लोगों ने मौके पर पहुंचकर आस पास के जल स्रोतों से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की किंतु तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर पालिका गंगापुर की दमकल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किंतु तब तक नोहरे में रखी कार सहित घास राख हो गयी।