दिनेश बापना अपर लोक अभियोजक नियुक्त
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजस्थान सरकार विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने आदेश जारी कर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश बापना को अपर जिला सेशन न्यायालय अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक गंगापुर में नियुक्त किया गया। बापना 1997 से भीलवाड़ा ,गंगापुर ,
राजसमंद ,चित्तौड़ एवं अधीनस्थ न्यायालयो में सिविल, फौजदारी, रिवेन्यू व भूमि अवापत्ति मामलों में प्रख्यात अधिवक्ता हैं। बार संघ गंगापुर एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, महावीर जीव दया संस्थान सहित अनेक सामाजिक संगठनों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करके स्वागत अभिनंदन किया। ज्ञात रहे कि श्री बापना वर्ष 2014 से सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एवं वर्ष 2005 से भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकृत अधिवक्ता के तौर पर कार्यरत है।