*फूलडोल महोत्सव की पूर्व तैयारियो के संबंध में बैठक आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 23 मार्च | जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में फूलडोल महोत्सव के अन्दर खाद्य सुरक्षा एवं बांट माप को लेकर पूर्व में तैयारियों के संबंध में सीएमएचओ श्री घनश्याम चावला, जिला रशद अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं फूड इंस्पेक्टर श्री पीसी शर्मा के साथ बैठक की गयी |
बैठक के अंतर्गत सर्वप्रथम सीएमएचओ शाहपुरा को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेंस वाहन को रामद्वारा पुलिस चौकी, शाहपुरा में मय उपयुक्त स्टाफ के मेला शुरू होने से समाप्ति तक वही रखा जावे। साथ ही मेडिकल टीम को भी लगाने के निर्देश दिए कि उक्त एंबुलेंस के साथ डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहें।खाद्य सुरक्षा अधिकारी को MFTL (मोबाईल फूड टेस्टींग लेब) वेन के लिए भी जिला कलक्टर श्री शेखावत ने निर्देशित किया कि मैले के दौरान खाद्य पदार्थों व मसालों की उक्त वेन में मौके पर ही जांच की जावे। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शर्मा को मेले के शुरूआत से समाप्ति तक रामद्वारा भण्डारे में व मेले में विक्रय होने वाली खाद्य पदार्थों के निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले क्रेताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज करावें जिनमें 5 लाख रू तक के जुर्माने के प्रावधान है। मुकदमा भी दर्ज करावे। जिन दुकानदारों के सैंपल फेल हो जाते है तो उनके नाम प्रेस व मिडीया के माध्यम से उजागर कर जनता तक पहुंचायें ताकि लोग इनसे बचे।
इस दौरान जिला रशद अधिकारी को यह निर्देश दिए गये कि मेले में लग रही दुकानों में निर्धारित मूल्य से ज्यादा किसी वस्तु का मूल्य वसूलने वालों के तथा कम तोलनेद वालों के खिलाफ लीगल मेट्रोलोजिकल आफिसर के द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए।