होलिका के अवसर पर फसलों के नए अन्न के साथ वैदिक आहुतियां
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आर्य समाज मंदिर शाहपुरा में होलिका दहन के अवसर पर 16 विशेष आहुतियां का हवन संपन्न हुआ नये अन्न जौ की विशेष हवन में वेद मंत्रोद्वारा आहुतिया दी गई। मंत्री गोपाल राजगुरु ने बताया कि भारतीय परम्पराओ के अनुसार नई फसल पकने पर उसकी पहले हवन में आहुतिया दी जाती है। इस मोक पर सुनील बेली सत्यनारायण सेन
हीरा लाल आर्य, कन्हैया लाल आर्य रामस्वरूप काबरा ,ओमप्रकाश
चितलांग्या,राधेश्याम अग्रवाल, टीकम चन्द चितलांग्याया ,गोपाल राज गुरु बालबन्त पोरवाल सुनिल बेली ज्ञान प्रकाश चेचाणी,देवेन्द्र सर्वा सत्यनारायण सेन मौजूद रहे