एसबीआई बैंक द्वारा नोट डालो, सिक्के निकालो, मशीन का हुआ शुभारंभ ।
=========
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा में एसबीआई बैंक द्वारा नोट डालो, सिक्के निकालों मशीन का हुआ शुभारंभ। सुलभ और सरल बैंकिंग सेवा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब आमजन खुद की वित्तीय समस्याओं के समाधान स्वयं के द्वारा डिजिटल सेवाओं के माध्यम से कर सकता है। उक्त विचार स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रमुख भगवान दास सोनगरा ने बैंक परिसर में कॉइन वेंडिंग मशीन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर बैंक के रोकड़ अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र के तहसील मुख्यालय पर स्थित इस बैंक में ये कॉइन वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें कोई भी व्यक्ति₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200 और ₹500 के नोट मशीन में डालकर उतनी ही राशि के एक, दो, पांच और दस के सिक्के इसी मशीन से एटीएम की तर्ज पर प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा के माध्यम से लघु उद्योगों, छोटे दुकानदारों, थड़ी संचालकों के लिए उनके व्यवसाय में सिक्कों की कमी नहीं होगी और वह बैंक समय के दौरान इस सुविधा का स्वयं लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान बैंक के फील्ड अधिकारी रूपेश सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक योगेंद्र सिंह, धर्मदास केलवानी, कैलाश चंद्र, नवीन कुमार, कमलेश सिंह, जोगिंदर सैनी, पूनम कुमार, गणेश चौधरी, भगवान सिंह एवं राजेंद्र कुमार मौजूद थे। इससे पूर्व बैंक के सभी अधिकारियों द्वारा बैंक की ही एक महिला खाता धारक कस्बे की समाज सेविका लाड माली के द्वारा मशीन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया।