*अम्बेडकर विचर मंच की बैठक सम्पन्न*
मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर जी के 133 वे जन्मदिवस को लेकर बैठक संपन्न। शाहपुरा भारतीय संविधान निर्माता एवं दलित पिछड़े के मसीहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 133वें जन्मदिवस समारोह को लेकर आज अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय एकता अखंडता सांप्रदायिक सद्भाव दलितों पिछड़ों में सामाजिक चेतना को लेकर 14 अप्रैल को विशाल संकल्प रैली एम जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर महासचिव शिवराम खटीक पार्षद देबीलाल रेगर राजकुमार बैरवा प्रेमचंद मीणा लादूराम जाडोटिया देबीलाल बेरवा बसंती लाल जी निर्वाण मोहनलाल रेगर पूरणमल खटीक रमेश चंद्र घूसर पुष्पेंद्र घूसर थान मल परिहार कमलेश कोली रामचंद्र बेरवा मुकेश चावला मंच के पूर्व अध्यक्ष गोपी लाल रेगर मनीष त्रिपाठी आदि उपस्थित थे सविनय सामाजिक जन जागरण को लेकर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया