*भाजपा के भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की नामांकन सभा में उमड़े हजारों कार्यकर्ता*
*कांग्रेस झूठ और लूट की दुकान, भाजपा जो कहती है वह करती है – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 4 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की नामांकन सभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ और लूट में विश्वास करती है जबकि भाजपा जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद और तुष्टीकरण के नाम पर काम करती है। 2014 से पहले देश में कांग्रेस का राज था तब देश आतंक और भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था आए दिन इतने लाखों करोड़ रुपए के घोटाले होते थे जिनके जीरो पढ़े भी नहीं जा सकते थे यहां तक की जमीन पर घोटाले आसमान में घोटाले और तो और पाताल में भी घोटाले हुए देश में भाई और आतंक का माहौल था यहां तक की आतंकवादी देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के सिर काट कर ले जाते थे और सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी रहती थी। उस वक्त की गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस सरकार ने कभी गरीब से नाता जोड़ने का काम नही किया। गरीब और किसान की चिंता यदि किसी ने की है तो वो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने की है। महिलाओं के दर्द को समझने का काम भी मोदी सरकार ने किया है, घर घर शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया है। गरीब का बैंक खाता खुलवाने के साथ ही किसानों को लाभ पहुंचाने का काम भी मोदी ने किया है। धारा 370 हटाने की बात हो या राम मंदिर निर्माण की, मोदी को कहते हैं वह करके बताते हैं । उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने भगवान श्री राम का निमंत्रण ठुकरा दिया उन कांग्रेसियों में से राम भी निकल गए हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद 90 दिन में अपने संकल्प पत्र के 45 फीसदी वादों को पूरा किया है। यह जनता की सरकार है जो जनता के बीच जाती है, जनता की सुनती है और जनता के काम करती है। प्रदेश में युवाओं के सपनो को तोड़ने का काम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किया और पेपर लीक घोटाले चरम पर पहुंचे। भाजपा सरकार के गठन के साथ ही ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने का काम प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने किया। 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराकर प्रदेश की 73 लाख बहिनों को लाभ पहुंचाया गया, किसानों की सम्मान निधि को 2000 रुपए बढ़ाकर 8000 रुपए किया गया। गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 से बढ़ाकर 2400 रुपए किया। आंगनबाड़ी केंद्र की सहयोगिनियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के मानदेय में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए करने का काम भी भाजपा सरकार ने किया।
उन्होंने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं को भी आड़े हाथों लेते हुए जनता से पूछा कि वे सब पूरी हुई या नहीं तो जनता ने एक स्वर में उन घोषणाओं को थोथी करार दे दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब भी जनता ही देगी। इस बार भीलवाड़ा में भाजपा की जीत का इतिहास जनता के विश्वास और समर्थन से बनेगा।
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया ताई रहाटकर ने दशा माता के त्योंहार के बावजूद महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति को लेकर कहा कि यह वह भूमि है जहां परंपराओं और सनातन संस्कृति को संभालते हुए राष्ट्र के विकास की भी बात की जाती है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का वातावरण मोदीमय हो गया है। आज भाजपा की पूंजी ही यही है कि पार्टी ने देश की जनता, हर वर्ग हर समाज के लिए काम किया है। जबकि कांग्रेस की पूंजी पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसानों के हितों से कुठाराघात है। प्रदेश में भजनलाल शर्मा सरकार ने राजस्थान की तस्वीर को बदलने का काम किया है। लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने एक सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। पार्टी के तीन प्रमुख मुद्दे सांस्कृतिक उन्नयन, दलित कल्याण एवं विकसित भारत का संकल्प है, उसी प्रकार विकसित भीलवाड़ा के मुद्दे को आधार बनाकर एकजुट और एकमुखी होकर चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं भीलवाड़ा में शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के प्रयास भी प्राथमिकता रहेगी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सभा में आशीर्वचन प्रदान करते हुए महामंडलेश्वर हंसाराम जी ने उपस्थित जन मेदिनी को स्वयं के साथ रिश्तेदारों, इष्ट मित्रों को मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प दिलाया। नामांकन सभा में महंत रामदास जी रामायणी, परमेश्वरदास जी पंचमुखी दरबार, शांतिदास जी महाराज, गोविंद साई हरिसेवा ने भी मंच से आशीर्वाद प्रदान किया। इससे पूर्व प्रारंभ में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भीलवाड़ा की धरा पर जिला संगठन की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए भीलवाड़ा सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत का विश्वास जताया।
इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, लोकसभा समन्वयक अतरसिंह भडाना, सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, विधायक उदयलाल भडाणा, गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा, लादूलाल पीतलिया, जब्बरसिंह सांखला, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, बालुलाल चौधरी, नामांकन सभा प्रभारी सभापति राकेश पाठक सहित कई वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे। नामांकन सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक ने किया। अंत में आभार विधायक अशोक कोठारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा लोकसभा की आठों विधानसभाओं से आए लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी सदस्य, विधानसभा चुनाव संचालन समिति सदस्य, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा समन्वयक, विधानसभा संयोजक, जिला पदाधिकारी, पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधान, उपप्रधान, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद गण सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।