मार्च मे एक्सपायर दवाई अप्रेल मे देने का मामला
(राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी,कर्मचारी लापरवाह )
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। कहने को सुबह 8 बजे से दो बजे तक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी खुलने का समय है लेकिन यहां के महाशय डॉक्टर दो बजे से पहले हि रवाना होने की चर्चा लोग करते नही थकते है। इधर अस्पताल मे अधिकारियो की कहे या कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसी के बच्चों की जान भी खतरे मे होने की बात सामने आई है। हुआ यू कि द्वारका कॉलोनी निवासी विनोद कुमार अपने बच्चे की तबियत खराब होने पर अस्पताल मे दिखाने गया। वहा मौजूद मैडम ने दवाई लिखी दवाई लेने जब गया तब वहा से पर्चे पर लिखी दवाई तो मिली लेकिन वो दवाई एक्सपायर डेट की थी जिसे नष्ट करना आवश्यक होता है लेकिन अस्पताल अधिकारियो व स्टॉफ की लापरवाही के चलते यह दवाई मार्च मे एक्सपायर हो चुकी है लेकिन इस दवाई को 4 अप्रेल 2024 तक जनता को परोसी जा रही है जिससे लोगो बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर समस्या के संकेत बनने की संभावना प्रबल ओर बीमारी बढ़ने की समस्या पर गहन चिंतन की आवश्यकता है। लोगो ने कहा कि ऐसे लापरवाह कर्मचारी को तुरंत निलंबित करने की जरूरत है। नही तो हजारों रोगियों की जान पर बन आ सकती है। उधर मंत्री मदन दिलावर ने भी जनता के लिए निशुल्क शिविर लगाकर जनता को बीमारी मुक्त करने की पेशकश की थी। लेकिन इधर अस्पताल की व्यवस्था लापरवाह लोगो की वजह से लड़खड़ा रही है ।जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस पर चिकित्सा विभाग को गहन चिंतन करने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।