स्वीप के तहत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित
शत प्रतिशत मतदान के लिये हो प्रयास-उम्मेदसिंह राजावत
सहायक रिटर्निंग अधिकारी
आसीन्द में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत उपखण्ड आसीन्द व बदनोर क्षैत्र के समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक उम्मेदसिंह राजावत सहायक रिटर्निंग अधिकारी ( एस.डी.एम.) आसीन्द की अध्यक्षता में बूथ लेवल तक स्वीप विषय को लेकर तथा मिशन 75 के तहत पंचायत समिति आसीन्द के विडियो कान्फ्रेसिंग रूम में आयोजित हुई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सहायक रिटर्निंग अधिकारी ( उपखण्ड अधिकारी ) आसीन्द राजावत ने बताया कि आप सभी ग्राम पंचायत स्तर पर बूथ लेवल तक निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो ऐसे प्रयास करें । ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कार्मिको की सामुहिक बैठक आपकी अध्यक्षता में आयोजित की जावें । स्वीप कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिये विद्यालय स्तर से संकल्प पत्र शत प्रतिशत भरवाये जावें । बूथ लेवल तक पोस्टर बनाना, रेली, मेहन्दी, रंगोली, नारा लेखन, आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जावें जिससे की आम मतदाता को मतदान की तारीख समय व मतदान के महत्व की जानकारी हो सकें । प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुँचे व सुगमता से अपना मतदान कर सकें हम सभी को ऐसे प्रयास करने है । वोटर हैल्प लाइन, सक्षम, वोटर टर्नआउट, केवाईसी, सुविधा कैंडिडेट, सीविजिल एप आदि एप आप आम मतदाता के मोबाईल में इंस्टाल करावें जिससे की इस चुनाव से सम्बन्धित समस्त जानकारी आम मतदाता को उपलब्ध हो सकें ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भंवरलाल सैन तहसीलदार आसीन्द ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना हो , तथा बूथ पर मतदाता को छाया पानी आदि की समस्त व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जावें । महिला मतदान प्रतिशत बढे इसके लिये विशेष प्रयास किये जावें । इस हेतु महिला मेट, आंगनबाड़ी के कार्मिक तथा विभिन्न कार्यालयों के महिला कर्मचारीयों की मदद ली जावें । साथ ही दिनांक 14 अप्रेल 2024 व 21 अप्रेल 2024 को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बूथ पर बूथ चलो अभियान का आयोजन किया जावें ।
इस बैठक में सुधीर पाठक , समयसिंह मीना विकास अधिकारी, लोकेशचन्द्र नागला, गोपालसिंह मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी नितू पारीक नायब तहसीलदार, एंव आसीन्द व बदनोर के समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।