कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में किए गए ऐतिहासिक कार्य एवं लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं- नागर
आसींद, मान्डल एवं सहाड़ा विधानसभा में सभी मोर्चो की संयुक्त बैठक आयोजित हुई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अप्रैल लोकसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा के सभी मोर्चो की एक संयुक्त बैठक आसींद,मान्डल एवं सहाड़ा विधानसभा में अलग-अलग आयोजित की गई बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी व राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के मुख्य अतिथ्य ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता व जिले के सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में सभी मोर्चा कि संयुक्त बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी नागर ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में किए गए ऐतिहासिक कार्य एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मोर्चो को एकजुट होकर समन्वय से काम करना चाहिए भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने सभी मोर्चो के जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों से चर्चा कर लोकसभा चुनाव में एक जुट होने का आहान किया लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंडल स्तर के मोर्चा अध्यक्षों को सक्रिय रहकर लोकसभा चुनाव में प्रभावी भागीदारी निभानी चाहिए
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्डल,आसींद व सहाडा तीनों विधानसभा मैं युवा, महिला ,किसान, ओबीसी, एससी, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्षों सहित मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य जिला मंत्री सुरेंद्र सिह मोटरास गोपाल तेली भी मौजूद थे
*मांडल विधानसभा*
लोकसभा चुनाव को लेकर आज मांडल विधानसभा के सभी मोर्चों की एक संयुक्त बैठक सेन वाटिका मांडल में रखी गईं। जिसमें भीलवाड़ा जिले के लोकसभा प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,सह प्रभारी गजपाल सिंह , सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष व सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर साहब ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर जनता के बीच में जाना है और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रहित में किए गए ऐतिहासिक कार्य जनता को बताने हैं। मंच संचालन मांडल मंडल के महामंत्री लालकृष्ण सेन ने किया।
*आसींद विधानसभा*
भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र की आसीन्द नगर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर व कार्यक्रम की भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की कार्यक्रम में समस्त मोर्चा के जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह आसीन्द विधानसभा प्रभारी विट्ठल शंकर अवस्थी विधानसभा क्षेत्र के समस्त मंडल अध्यक्ष व मोर्चा के अध्यक्ष मोर्चो के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में मजबूती से लगाते हुए पिछले लोकसभा चुनाव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए चुनाव में जीत की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।
प्रभारी मंत्री नागर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने बुथ पर मजबूती से कार्यक्रम करते हुए संपर्क किया जाए मोदी सरकार की कल्याण जन कल्याणकारी योजनाओं को याद दिलाते हुए लाभार्थियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने को कहा जाए भारतीय जनता पार्टी के समस्त बुथ के कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
*सहाड़ा विधानसभा*
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मोर्चो की संयुक्त बैठक सहडा विधानसभा में आयोजित की गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिह राठौड़, विधायक सहाड़ा लादूलाल पितलिया,पूर्व विधायक बालू राम,उपजिला प्रमुख शकर गुर्जर,जगदीश काबरा रामेश्वर छीपा,चेयरमैन हमीरगढ़ रेखा परिहार,सजय रुईया ,मागी देवी भील ,प्रधान बलवीर सिह,मीरा किराड आदि उपस्थित थे