शाहपुरा में निकली गणगौर की राजसी सवारी की शोभायात्रा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शिव पार्वती के स्वरूप गणगौर एवं ईसरजी की पूजा धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार की गई सैकड़ो वर्षों से शाहपुरा में केवल गणगौर माता की पूजा ही की जाती है जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे में पार्वती माता गौरी के स्वरूप में गणगौर माता को सोलह श्रगार से श्रृंगारित कर जीवंत झांकीयो के साथ राजसी ठाट के साथ परिपाटी अनुसार महलों के चौक से शोभायात्रा राज चिन्ह एवं क्षत्रिय वंश के साथ नगर वासी गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए नरसिंह द्वारा कुंड पहुंची जहां पर परंपरा के अनुसार पूजन कर शोभायात्रा के कलाकारों को पुरस्कृत किया गया शोभा यात्रा का मार्ग में नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाते हुए स्वागत किया गया गणगौर के अवसर पर महिलाओं ने व्रत वास के साथ श्रृंगारित होकर समूह में पारंपरिक मांगलिक गीत एवं गणगौर की पूजा की कथाएं कहानी सुनाई गई धार्मिक एवं शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार उद्यापन एवं गोरथ का आयोजन किया गया घर-घर में शक्करपारा एवं अनेक प्रकार की मिठाइयां बनाई गई और महाउत्सव मनाया गयागौरतलब है की शाहपुरा में गणगौर की एवं बनेड़ा में ईसर जी की सवारी की शोभा यात्रा निकलते हैं