*भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित*
*चुनावी समर में सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करे – नागर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 11 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक लोकसभा प्रभारी एवं ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौर, सांसद सुभाष बहेड़िया, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, विधायक उदयलाल भडाणा गोपीचंद मीणा, अशोक कोठारी, विधायक प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, सहसंयोजक रामलाल गुर्जर, रूपलाल जाट, रामपाल शर्मा, सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि लोकसभा प्रभारी हीरालाल नागर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के इस समर में प्रत्येक पदाधिकारी को अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करना है विधानसभा स्तर से लेकर शक्ति केंद्र एवं बूथ लेवल तक संगठन द्वारा की दिए गए कार्निया कार्यों को पूर्ण करने के साथ लगातार उसकी समीक्षा भी करते रहें साथ ही 10 साल के मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचाएं। लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अत्यंत कम समय शेष रह गया है पदाधिकारी को अब शक्ति केंद्र एवं बूथ लेवल को फोकस कर बैठ के आयोजित करनी चाहिए। साथ ही संगठन द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक प्रवासन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास रहे। लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का कमल खिलते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है और देश में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करने में अपना योगदान देना है।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि प्रदेश द्वारा मिले प्रत्येक बूथ पर 370 से अधिक मतों से जीत के लक्ष्य को पूरा करने में जी जान से जुटना होगा। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।