डॉ मीना शाहपुरा चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा को राज्य सरकार ने दिनांक 22 02.2024 स्थानांतरित करके शाहपुरा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी थी । 23 फरवरी 2024 डॉ मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा में पदभार ग्रहण कर लिया और ड्यूटी बजाने लगे। इसी बीच राज्य सरकार ने दिनांक 15 3 2024 को उनके पदभार छीनकर डिप्टी सीएमएचओ शाहपुरा पर नियुक्ति प्रदान कर दी। तथा घनश्याम चावला को सीएमएचओ के पर नियुक्ति प्रदान कर दी । डॉ मीना ने राज्य सरकार के डिमोशन आदेश के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में रिट दर्ज करा दी। डॉ मीना की अपील को स्वीकार करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के डिमोशन के आदेश को निरस्त कर राज्य सरकार को आदेश दिया कि प्रमोटेड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए। 22 फरवरी 2024 से नियमित रखा जाए। माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि निर्णय पारित होने के 7 दिन में डॉक्टर मीना को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा के पद पर नियुक्ति प्रदान करें। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार ने डॉक्टर वीके मीणा को शाहपुरा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी। दिनांक 12 अप्रैल 2024 से अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा होंगे। वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त सीएमएचओ डॉक्टर घनश्याम चावला को माननीय न्यायालय ने तलब किया है। डॉ विष्णु दयाल मीणा की ओर से एडवोकेट विकास बिजारणिया तथा राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट हर्षवर्धन सिंह , एडवोकेट महावीर बिश्नोई ने पैरवी की।