*महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाया: बाल पकड़कर खींचे, धक्का देकर गिराया; गुजरते रहे लोग, नहीं की मदद*
महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़िता को एक महिला बाल पकड़कर खींचती रही और दूसरी महिला उसका वीडियो बनाती रही। इस दौरान लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। घटना बालोतरा के समदड़ी में सरवड़ी गांव की शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। इसका वीडियो शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं को डिटेन कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला का किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा था। युवक की पत्नी और परिवार में पता चलने पर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। वीडियो में बाल पकड़कर चल रही महिला कहती है- तेरे बाप (पिता) को फोन करके बुलाऊ, फिर महिला को धक्का देकर सड़क पर गिरा देती है। फिर से बाल पकड़कर घसीटते हुए लेकर जाने लगती है। इस दौरान पीड़ित महिला गिड़गिड़ा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान सड़क पर कई लोग आ-जा रहे हैं। किसी ने को रोकने की कोशिश नहीं की।
*SIT गठित की गई*
एसपी ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए समदड़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला काउंसलर से पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है। डीएसपी सिवाना नीरज शर्मा के नेतृत्व में SIT गठित की गई है। इसमें दो नामजद सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज है। क्या कारण रहा है, इसको लेकर जांच चल रही है। वीडियो में नजर आ रही महिलाओं को डिटेन कर लिया गया है। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
*वीडियो शेयर नहीं करने की अपील*
पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कहा गया है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया या किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी