चुन्दड पहन मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा चारभुजा नाथ के ध्वजा एवं 56 भोग अर्पण किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 अप्रैल
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं नाडी मोहल्ला महिला संगठन की ओर से यमुना जयंती एवं डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर लाल चुन्दड साड़ी पहन चारभुजा नाथ के अभिषेक, भजन गंगा छप्पन भोग, ध्वजा अर्पण किया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः सात जोड़ों के साथ पंडितों द्वारा दुग्धअभिषेक, प्रातः 9 से 12 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं भजन गंगा, ध्वजा अर्पण, महाआरती का आयोजन हुआ, महिलाओं ने मंदिर परिसर में चारभुजा भजनों पर खूब नृत्य किया,चारभुजा नाथ को नई पोशाक पहनाई गई
इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की
अध्यक्ष आशा समदानी सचिव मधु लढा स्नेहा काबरा, बिंदु पांण्डिया,
उर्मिला राठी ,स्नेह लता पटवारी , उषा समदानी, ज्योति समदानी ,नीलम नोलखा, मंजू समदानी ,दुर्गा सोनी, संध्या समदानी, नमिता डांगी ,मंजू सोनी, लीला सोनी ,हेमलता, बाली बाई, संतोष गग्गड ,सुनीता जागेटिया, पूजा गग्गड, सुमित्रा दरगड, उषा सोमानी, रेखा नुवाल, आशा डाड ,अनुपमा मंत्री, रेणु कोगटा ,पुष्पा मुंदड़ा ,अर्चना गहलोत, चेतना बसेर, संगीता पटवारी, उमा काबरा, संगीता पटवारी, रेनू कोगटा, उषा पटवारी ,उषा सोनी ,उषा सोमानी, टिना गगरानी, सीमा बिरला, पार्वती लाहोटी, मधुबाला लाहोटी, कृष्ण तोषनीवाल, सुनीता तोतला शारदा टेलर रतनजी काबरा कृष्णा तोषनीवाल सुमित्रा झवर मधुबाला भगवती देवी नमिता डांगी शशि सोमानी बंसता देवी लीला सोनी चंचल छाजेड़ उपस्थित थी
महिलाओं द्वारा श्री गोपाल द्वारा मंदिर व श्री गुल मंडी श्याम श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भी छप्पन भोग प्रसाद एवं पोशाक चढ़ाया गया।