महुआ में अम्बेडकर जयंती पर में भव्य रैली का आयोजन।
महुआ कस्बे में रविवार को डॉ,भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कस्बे में भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रेली मुख्य बाजार से होती हुई पूरे कस्बे की गली मोहल्लों में निकाली गई। रैली का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई वह जगह-जगह पर स्वागत किया गया।कस्बे में रैली निकाली जिसमे जय भीम जय भारत के नारों से गूंज उठा।इस मौके पर आयोजन आवेदन कमेटी के संयोजक ओम प्रकाश खटीक सहसंयोजक संजय मेघवंशी और कोषाध्यक्ष नटवर खटीक जंगी कंजर अनिल कंजर,सत्य प्रकाश बलाई,सत्य प्रकाश बलाई,रामदेव रेगर,रामदेव रेगर,रामलाल बैरवा ने बाबा साहेब के विचारो के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए।