भाजपाईयों ने विभिन्न गांवों में संपर्क अभियान के तहत दौरा कर भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के वोट देने की अपील की।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर अग्रिम तैयारी हेतु भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा के विभिन्न गांव लांबा , गागेडा , खेजड़ी , अंटाली , दातंडा , जालमपुरा , हाजियास आदि गावो में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं से मिलकर आने वाली 18 तारीख को दौरे को सफल बनाने एवम कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मतदान कर दामोदर अग्रवाल को जिताने का आह्वान किया !
इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ , भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह , जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भैरू लाल पाराशर , पूर्व सरपंच देव करण कोठारी , सावरलाल जाट दांतड़ा , पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश गढ़वाल , मंडल महामंत्री कालू राम लाल भांबी , दीपक सैन , सरपंच दुर्गा सिंह , पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी , युवा मोर्चा अध्यक्ष चांद मल मेवाडा , मंडल मंत्री अनिल वैष्णव , रामप्रसाद प्रजापत , चंद्रशेखर मेवाडा आदि मौजूद थे !