भगवान् शालिग्राम, तुलसी का विवाह कार्यक्रम गुरुवार को।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर में शालिग्राम भगवान का शुभ विवाह को लेकर हल्दी व मेहंदी की रस्म मंगलवार को श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक में निभाई। शालिग्राम भगवान का शुभ विवाह 18 अप्रैल गुरुवार को होगा। मंगलवार को पंडित जगदीश चंद्र तिवारी ने मंदिर में विनायक स्थापना विधि विधान से करवाई। बालाजी महिला मंडल की महिलाओं ने मंगल गीत गाए हुए हल्दी की रस्म निभाई, गणपति वंदना कर पीले चावल रख शालिग्राम भगवान की हल्दी पीटी की रस्म निभाई। नवग्रह मंडप कलश सर्वपूजन के साथ ही बड़ा विनायक स्थापना श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में स्थापना की गई । श्री शालिग्राम भगवान की बारात 18 अप्रैल गुरुवार को भक्ति राजाराम त्रिलोक चंद डांगी इंदिरा कॉलोनी गुलाबपुरा के यहां पर गाजेबाजे के साथ जाएगी। इस दौरान बालाजी मंदिर के महंत पवन दास वैष्णव , अजय वैष्णव, चंद्रशेखर यादव, सोनू खटीक पूर्व पार्षद, बालाजी महिला मंडल के सचिव अनुराधा वैष्णव, सहित बालाजी महिला मंडल की सदस्य मौजूद रही।
भगवान् शालिग्राम, तुलसी का विवाह कार्यक्रम गुरुवार को।
Leave a comment
Leave a comment