कानिया ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर होम वोटिंग नहीं कराने की सूचना पर प्रशासन पहुंचा।
======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत कानिया के लोगों ने पेयजल की समस्या का हल नहीं होने तक मतदान नहीं करने पर अड़े रहे । सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए गाँव में पहुंची होम वोटिंग टीम बेरंग लौटी, जिसकी सूचना पर हुरड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी समुद्र सिंह व जलदाय विभाग के एईएन, जेईएन कानिया ग्राम
पहुँच कर ग्रामीणों से समझाईश की। ग्रामीणों ने चंबल परियोजना का पानी पेयजल हेतु उपलब्ध कराने की मांग की तो अधिकारीयों ने कहा कि यह ग्राम हमारे मे जुड़ा हुआ नहीं है। इससे ग्रामीण ओर भड़क गए तथा विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर जब तक पेयजल उपलब्ध नहीं होगा, मतदान नहीं करने की बात कही गई। कानिया ग्रामीणों द्वारा चुनावों में अजमेर जिले के प्रत्याशी को मतदान करते आये है, जिससे गाँव में मुलभुत सुविधाएं नहीं मिल रही है।
कानिया ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर होम वोटिंग नहीं कराने की सूचना पर प्रशासन पहुंचा।
Leave a comment
Leave a comment