सरदार नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मोदी गारंटी पत्रक ।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। परमेश्वर दमामी द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
बनेड़ा -उपखंड क्षैत्र के सरदार नगर गांव में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री बनेडा शंकर कुमावत के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी गारंटी वाले पत्रक वितरित कर आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपिल आमजन से की इस मौके पर भाजपा नेता सम्पत माली,देबी लाल कुमावत, बद्री जाट,शंकर कुमावत, सहित काफ़ी तादाद में भाजपाई उपस्थित रहे।