शादी में मेहंदी के रस्म में महिलाओं ने मेंहदी लगाकर दिया मतदान करने का संदेश
आसींद। जिले के आसींद तहसील क्षेत्र के ब्राह्मणों की सरेरी निवासी रामस्वरूप व्यास की पुत्री सोनिया के वैवाहिक समारोह में महिलाओं द्वारा मेहंदी के रस्म में महिलाओं ने मेंहदी लगाकर दिया मतदान करने का संदेश दिया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि क्षेत्र में अधिक मतदान करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेखा व्यास ने बताया कि वैवाहिक समारोह में मेहंदी की रस्म में सम्मिलित होने वाले सभी महिलाओं पुरुषों ने मेहंदी लगाकर निष्पक्ष एवं निर्भीकता से मतदान करने का संदेश दिया गया ।