रामनवमी पर चारभुजा नाथ को धराया गोल्डन तिलक
विष्णु अवतार को लगाया छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 17अप्रैल
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चैत्र रामनवमी के विशेष पर्व के अवसर पर चारभुजा नाथ के मनमोहक श्रृंगार के लिए गोल्डन तिलक धराया गया ट्रस्ट की ओर से तैयार लाल कुंदन एवं सफेद अमेरिकन डायमंड जड़ित दो तोले के गोल्डन तिलक एवं भौए अर्पित कये गए,रामनवमी के पावन अवसर पर विकास समदानी द्वारा विशेष रूप से आज के दिन गोल्डन तिलक एवं भौए तैयार करवा कर आज प्रातःमंगवाई गई ,जो रामनवमी के अवसर पर चारभुजा नाथ के स्वर्ण पोशाक के साथ धराई गई रामनवमी के अवसर पर गोल्डन तिलक के दर्शनों का विशेष महत्व रहा
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार रामनवमी के विशेष आयोजन पर षठरस व्यंजनों द्वारा तैयार छप्पन भोग इंजीनियर ओम प्रकाश हिंगड़ एवं समस्त परिवार जनों की ओर से लगाया गया ,ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, ट्रस्टी राजेंद्र नुवाल की उपस्थिति में चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण की गई