कलश व शोभायात्रा के साथ श्री भागवत कथा व श्री राम दरबार एवं मंदिर कलश स्थापना कार्यक्रम की हुई शुरुआत।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र की कुबेर कोलोनी शिव मंदिर में कलश व शोभायात्रा के साथ हुई श्री भागवत् कथा की शुरुआत। श्री भागवत कथा के साथ शिव मंदिर में श्री राम दरबार एवं शिव मंदिर पर कलश स्थापना कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। श्री भागवत कथा का वाचन संत श्री अमृतराम जी महाराज (वृंदावन वाले) के मुखारबिंद से किया जा रहा है । कलश, शोभायात्रा महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर गाजेबाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंची। कुबेर कोलोनी शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष फतेह लाल काठेड ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 1तक होगा व 23 व 24 अप्रैल को पंच कुंडीया महायज्ञ का आयोजन भी होगा एवं 24 अप्रैल को श्री राम दरबार की स्थापना व शिखर पर कलश की स्थापना की जायेगी तथा 22, 23, 24 अप्रैल तीन दिवसीय शाम को धार्मिक आयोजन व संस्कृतिक आयोजन भी किया जायेगा। इस दौरान मंदिर कमेटी पदाधिकारी, सदस्य एवं सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाऐं पुरुष मौजूद थे।
कलश व शोभायात्रा के साथ श्री भागवत कथा व श्री राम दरबार एवं मंदिर कलश स्थापना कार्यक्रम की हुई शुरुआत।
Leave a comment
Leave a comment