*स्कूटी चार्ज करने के दौरान हुआ विस्फोट, घर में लगी आग, दंपति सहित उनके पुत्र-पुत्री झुलसे*
– स्कूटी कंपनी की ओर से दी गई थी तीन साल की वारंटी, कंपनी के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
शिवगंज- उपखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित केसरपुरा गांव में शुक्रवार की रात्रि को चार्ज हो रही स्कूटी में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से घर में आग लग गई। इस घटना में समीप ही सो रहे दंपति सहित उनके पुत्र व पुत्री झुलस गए। घटना के बाद घायलों को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। हालाकि चारों खतरे से बाहर बताए गए है। इस घटना को लेकर स्कूटी मालिक की ओर से पुलिस थाने में कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार केसरपुरा गांव में निवास करने वाले अर्जुनलाल पुत्र थानाराम मीना ने दो साल पहले सुमेरपुर से एनर्जी कंपनी की एक इलेक्ट्रोनिक स्कूटी खरीदी थी। जिसका वे निरंतर उपयोग कर रहे थे। शुक्रवार की शाम को हमेशा की तरह परिवार के सदस्य घर के बरामदे में स्कूटी को चार्ज में लगाकर सो गए। मध्य रात्रि करीब ढाई बजे अचानक स्कूटी में अचानक विस्फोट हो गया और धमाके के साथ घर में आग लग गई। इस घटना में अर्जुनलाल सहित उनकी पत्नी मैथी देवी, पुत्र अल्पेश तथा पुत्री सुशीला झुलस गए। घटना के बाद उनके पडौस में ही रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य उन्हें तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार शुरू किया गया।
मामले को लेकर पीडि़त अर्जुनलाल मीना की ओर से पुलिस थाने में कंपनी के खिलाफ आर्थिक व शारीरिक नुकसान का यह कहते हुए मामला दर्ज करवाया है कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के नाम से जब सुमेरपुर के जेके इलेक्ट्रोनिक व्हीकल्स से एनर्जी कंपनी की प्योर नामक इलेक्ट्रोनिक स्कूटी खरीदी थी उस समय एजेंसी मालिक की ओर से तीन वर्ष की वारंटी यह कहते हुए दी थी कि इस अवधि में यदि बेटरी खराब होती है या विस्फोट से बेटरी जल जाती है तो उसकी तमाम जिम्मेदारी कंपनी की होगी। वारंटी अवधि में स्कूटी की बेटरी में विस्फोट हो जाने से आगजनी हुई और उन्हें शारीरिक सहित आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में कंपनी व डीलर के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।