भाविप शाखा द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर किए गौ सेवा कार्य।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र पर प्रभारी मीनाक्षी भाटिया के सानिध्य में एकादशी पर गौ माता को चारा और गुड़ खिलाया गया । परिषद के जलमंदिर प्रभारी कैलाश लड्ढा द्वारा महिला सत्संग मंडल से एकत्रित 8000 रुपये की राशि गौ उपचार केंद्र पर परिषद द्वारा गौ सेवक मुकेश शर्मा को चारे हेतु प्रदान की गई, साथ ही परिषद द्वारा रोपित पौधों की देखभाल की गई।
भामाशाह देवा लाल माली ने 5000 रुपये की राशि परिषद के कबूतर चुग्गा प्रकल्प हेतु और नमन नाहर के जन्म दिवस पर नाहर परिवार द्वारा 1100 रुपये की राशि कबूतर चुग्गा हेतु प्रदान की गई । इस दौरान परिषद प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल,अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, कैलाश चंद्र लड्ढा, प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया, सूरज करण लड्ढा,वित्त सचिव शिवदयाल डाड, मातृशक्ति महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, भगवती देवी मूंदड़ा,सुनीता चौधरी, लीला देवी गग्गड़ आदि सदस्य मौजूद थे।
वित्त सचिव शिवदयाल डाड ने सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
भाविप शाखा द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर किए गौ सेवा कार्य।
Leave a comment
Leave a comment