*नाईट राइडर्स व डेरडेविल्स की जीत से एसपीएल 4 रोमांचक मोड़ पर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा: आईपीएल की तर्ज परएसपीएल 4 दूधिया रोशनी मैं स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित एसपीएल 4 के सातवें दिन पहला मैच शाहपुरा डेरडेविल्स बनाम शाहपुरा सनराइजर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा डेरडेविल्स की टीम 107 रनों पर ढेर हो गई । अंकित जोशी ने 3 विकिट मुकेश मीणा ने 2 विकिट लिए। जवाब मैं उत्तरी सनराइजर्स की टीम आसान दिख रहे लक्ष्य को डेरडेविल्स के किशन धाकड़ 3 विकिट इरफान के 2 विकिट की बदौलत 84 रनों पर रोक दिया और मैच शाहपुरा डेरडेविल्स ने 23 रनों से जीत लिया मैन ऑफ द मैच इरफान खान को दिया गया ।
दिन का दूसरा मैच शाहपुरा नाईट राइडर्स बनाम शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करने उतरी शाहपुरा नाईट राइडर्स के मनोज मीणा 89 रन व मोती लाल जाट के 68 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मै 200 रनों के विशाल लक्ष्य बनाया। जवाब मैं उत्तरी शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स सोनू पारीक 53 रन काम नही आए व निर्धारित 20 ओवर मैं 167 रन ही बना पाई नाईट राइडर्स ने 33 रनों से मैच अपने नाम किया मैन ऑफ द मैच मनोज मीणा को दिया गया । नाईट राइडर्स की जीत से गुरूप ‘अ’ काफी रोमांचक दौर मे आ गया ।
आयोजन सिमिति के प्रवक्ता अतुल त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को पहला मैच शाहपुरा इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन शाहपुरा के बीच खेला जायेगा दिन का दूसरा मैच शाहपुरा सुपर किंग का सामना शाहपुरा सनराइजर्स से होगा।