मिशन आईएएस 100 को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
भीलवाड़ा। महेश नवमी महोत्सव 2024 के उपलक्ष पर होने वाले मिशन आईएएस 100 को सफल बनाने हेतु एक महत्वपुर्ण बैठक माहेश्वरी भवन नागोरी गार्डन पर महेश नवमी महोत्सव के संयोजक राधेश्याम सोमानी एवं जिला माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा के आतिध्य में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न समितियो को दायित्व देकर आयोजन को सफल बनाने पर परिचर्चा की गई। बैठक में जिला मंत्री रमेश राठी, जिला अर्थ मंत्री सुशील मरोटिया, नगर मंत्री संजय जागेटिया, नगर कोषाध्यक्ष गोपाल नराणीवाल, नगर संगठन मंत्री प्रमोद डाड, सहसंयोजक कृष्ण गोपाल राठी उपस्थिति रहे।