*सुपर ओवर मे जीती इंडियंस शाहपुरा सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स सेमीफाइनल मै*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा कॉलेज मैदान पर चल रही आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल सीजन चार के नावें दिन पहले मैच शाहपुरा इंडीयंस बनाम शाहपुरा किंग्स इलेवन के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर मै 146 रनों का लक्ष्य रखा इंडीयंस के विकास आचार्य ने 5 विकिट लिए। जवाब मैं उत्तरी शाहपुरा इंडीयंस काफी रोमांचक मैच मैं 146 रनों पर ऑलआउट हो गई मैच टाई हो गया मैच का निर्णय सुपर ओवर से किया गया सुपर ओवर मैं पहले बल्लेबाजी करते हुवे इंडीयंस ने 10 रन बनाए जवाब मे उत्तरी किंग्स इलेवन 9 रन ही बना पाई। इंडीयंस ने सुपर ओवर मे मैच 1 रन से जीत लिया । सेमीफाइनल की ऊमीद कायम रखी मैन ऑफ द मैच इंडीयंस के विकास आचार्य को दिया गया।
दूसरा मैच शाहपुरा सनराइजर्स बनाम शाहपुरा सुपर किंग के बीच खेला गया एक तरफा मुकाबले मै टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुरा सनराइजर्स ने कुलदीप वैष्णव 3 बालमुकंद 3 विकिट की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नही पाई मात्र 82 रनों पर ऑलआउट हो गई जवाब मैं उत्तरी सुपर किंग्स के विनोद जाट तूफानी 69 रनों की बदौलत 7.3 ओवर मैं मैच जीत लिया। सुपर किंग्स ने अपनी जगह सेमीफाइनल मैं पक्की करी। मैन ऑफ द मैच विनोद जाट को दिया गया।
आयोजन सिमिति व लीग के प्रवक्ता अतुल त्रिपाठी ने बात की सेमीफाइनल मैच 5 को व फाइनल 6 तारिक को खेला जायेगा। लीग मै काफी रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है ।